भगत सिंह, लता मंगेशकर और नौसेना की बहादुरी पर PM मोदी का संदेश, मन की बात कार्यक्रम में खादी उत्पाद खरीदने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री ने क्रांतिकारी भगत सिंह को याद करते हुए उनकी वीरता को नमन किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं, खासकर युवाओं के लिए. पीएम ने बताया कि भगत सिंह ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर कहा था कि मुझे और मेरे साथियों को युद्धबंदी की तरह माना जाए. हमें फांसी की जगह गोली से मृत्यु दी जाए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. इस बार उन्होंने शहीद भगत सिंह, स्वर कोकिला लता मंगेशकर और भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों की उपलब्धियों को याद किया. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने और देश की संस्कृति को मजबूत करने पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने क्रांतिकारी भगत सिंह को याद करते हुए उनकी वीरता को नमन किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं, खासकर युवाओं के लिए. पीएम ने बताया कि भगत सिंह ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर कहा था कि मुझे और मेरे साथियों को युद्धबंदी की तरह माना जाए. हमें फांसी की जगह गोली से मृत्यु दी जाए. उनकी यह मांग उनके साहस और देशभक्ति को दर्शाती है. पीएम ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान आज भी युवाओं को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है.

लता मंगेशकर को किया याद 

लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि लता दीदी के गीतों में हर भावना समाई है. उनके देशभक्ति गीतों ने लोगों के दिलों को छुआ. पीएम ने बताया कि लता मंगेशकर का भारतीय संस्कृति से गहरा नाता था. उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि लता दीदी मुझे हर साल राखी भेजती थीं. उनका गाया गीत 'ज्योति कलश छलके' मुझे बहुत पसंद है. पीएम ने उनकी स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा. प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा की बहादुरी की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने नाविका सागर परिक्रमा में साहस और दृढ़ता दिखाई. इस अभियान में इन अधिकारियों ने समुद्र की चुनौतियों का डटकर सामना किया. पीएम ने कहा कि मैं देशवासियों को इन बहादुर बेटियों से परिचित कराना चाहता हूं. उनकी इस उपलब्धि को उन्होंने नारी शक्ति का प्रतीक बताया.

देशवासियों से ये खास अपील

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में युवाओं से देश के लिए योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह का बलिदान, लता मंगेशकर का सांस्कृतिक योगदान और नौसेना की अधिकारियों की बहादुरी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इन प्रेरणादायी व्यक्तित्वों से सीख लें और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश की एकता और सांस्कृतिक धरोहर पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी ताकत है. 'मन की बात' के इस एपिसोड में उन्होंने देशवासियों को एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया.

Tags :