PM Modi Punjab Visit: पंजाब बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. इसी बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जाने वाले है. जहां वे बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों से मिलेंगे. भाजपा की पंजाब इकाई ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री बाढ़ पीड़ितों का दुख साझा करेंगे और उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
पीएम मोदी का यह दौरा केंद्र सरकार की पंजाब के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट में पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है. भारी बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने उत्तर भारत को तबाह कर दिया है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जून से अब तक 500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पंजाब में 23 जिलों के 1,650 गांव जलमग्न हैं. धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. व्यास, सतलुज, रावी और घग्गर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों से पानी छोड़े जाने से संकट और गहरा गया है. गुरदासपुर जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां 1.45 लाख लोग संकट में हैं. अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का भी बुरी तरह प्रभावित हैं. पंजाब में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग लापता हैं. पिछले महीने से बाढ़ ने 46 लोगों की जान ली है. हजारों लोग जलमग्न घरों और क्षतिग्रस्त फसलों से जूझ रहे हैं. परिवहन व्यवस्था ठप है.
राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. सेना, वायु सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटे हैं. राहत शिविरों में लोगों को भोजन और आश्रय दिया जा रहा है. सरकार और स्वयंसेवी संगठन पीड़ितों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है. यह स्थिति को और जटिल बना सकता है.प्रधानमंत्री का दौरा बाढ़ प्रभावितों के लिए उम्मीद की किरण है. केंद्र सरकार ने पंजाब को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मोदी का गुरदासपुर दौरा न केवल पीड़ितों का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि राहत कार्यों को और तेज करेगा.