नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली की खराब हवा पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को घेरा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की. वायनाड से सांसद प्रियंका ने दिल्ली की हवा को 'धूसर कफन' बताया और सभी दलों से एकजुट होने का आह्वान किया. CPCB के अनुसार, रविवार को AQI 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया, जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं.
दिल्ली लौटते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी की जहरीली धुंध पर गुस्सा जताया. बिहार के बछवाड़ा में चुनाव प्रचार के बाद वे एक्स पर पोस्ट करके केंद्र और दिल्ली सरकार को लताड़ा. वायनाड की साफ हवा से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली पर छाया प्रदूषण मौत का कफन जैसा है. यह हमला ऐसे समय आया जब AQI 400 पार कर चुका है.
प्रियंका गांधी ने वायनाड की ताजी हवा से दिल्ली की गंदी हवा की तुलना की. उन्होंने लिखा कि दिल्ली को ढकने वाला प्रदूषण धूसर कफन सरीखा है. राजनीतिक मजबूरियां छोड़कर सभी को एकजुट होने की अपील की. केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल कदम उठाने को कहा, साथ ही हर सहयोग का वादा किया. सालाना इस विषाक्तता से दिल्लीवासी त्रस्त हैं. सांस की बीमारियों वाले लोग, स्कूल जाते बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. प्रियंका ने कहा कि इस गंदी धुंध में हम सब सांस ले रहे हैं, तत्काल हस्तक्षेप जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री गुप्ता से फौरन कार्रवाई की मांग की. दिल्लीवासियों के पास कोई विकल्प नहीं बचा, यह भयावह स्थिति साल-दर-साल दोहराई जा रही है.
CPCB के मुताबिक दिल्ली का AQI रविवार सुबह यह 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. AQEWS ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवा की गति 8 किमी/घंटा से कम होने से प्रदूषक नहीं फैल पाए. 17 केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर 'गंभीर' दर्ज हुआ, वजीरपुर में सबसे ज्यादा 439. 20 अन्य केंद्रों पर AQI 300 से ऊपर 'बहुत खराब' रहा. CPCB के समीर ऐप से मिली जानकारी के अनुसार, 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' माना जाता है. हवा की गति कम होने से प्रदूषण फंसा रहा, शाम-रात में स्थिति और बिगड़ी. प्रियंका ने स्पष्ट कहा कि जो भी कदम उठाए जाएं, हम समर्थन करेंगे. यह प्रदूषण कम करने के लिए सभी दलों की एकता जरूरी है.