चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की निंदा की और सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग का काम केवल आम आदमी पार्टी को "निशाना" बनाना है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने के आरोप में कालकाजी से 'आप' उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
भगवंत मान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग की आलोचना की और आरोप लगाया कि वे 'आप' के खिलाफ पक्षपाती कार्रवाई कर रहे हैं. मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बजाय, निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो बेहद निंदनीय है.”
उन्होंने आगे लिखा, “क्या दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग का काम केवल आम आदमी पार्टी को निशाना बनाना है? भाजपा से जुड़े लोग खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर शराब, पैसा और सामान बांट रहे हैं, क्या यह उन्हें दिखाई नहीं देता?”
मुख्यमंत्री मान ने यह सवाल उठाया कि क्या सत्ता में बैठे लोग अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)