Radhika Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने सबको झकझोर दिया है. उनकी सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने एक वीडियो का दूसरा भाग जारी किया. इसमें उन्होंने राधिका की हत्या के पीछे की सच्चाई बताने का दावा किया. वीडियो में हिमांशिका ने कहा कि राधिका के पिता दीपक यादव ने तीन दिन पहले से हत्या की योजना बनाई थी.
हिमांशिका ने बताया कि राधिका पिछले 10 दिनों से बहुत परेशान थीं. उन्होंने अपने पिता से कहा था कि वह उनकी हर शर्त मानने को तैयार हैं. लेकिन दीपक यादव इतने गुस्से में थे कि उनका चेहरा भावहीन हो गया था. हिमांशिका ने कहा कि राधिका बहुत सभ्य थी, लेकिन उसकी ज़िंदगी दयनीय हो गई थी.
हिमांशिका के पहले वीडियो ने भी सनसनी मचा दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि राधिका के माता-पिता बहुत नियंत्रणकारी थे. उसे हर एक चीज का हिसाब देना पड़ता था. उन्हें तस्वीरें खींचना और वीडियो बनाना पसंद था, लेकिन माता-पिता के दबाव में उन्होंने ये शौक छोड़ दिए. हिमांशिका का वीडियो 24 घंटे में 20 लाख से ज़्यादा बार देखा गया. वज़ीराबाद गांव के एक पड़ोसी ने दावा किया कि राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थीं. लेकिन उसके पिता इस बात के लिए तैयार नहीं थे. वे इस रिश्ते के खिलाफ थे. पड़ोसी ने कहा कि दीपक राधिका की पसंद से खुश नहीं थे. यह विवाद हत्या की एक वजह हो सकता है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दीपक यादव राधिका की टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता से नाखुश थे. उन्होंने राधिका से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया. गुरुवार को दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर चार गोलियां चलाईं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया. पुलिस राधिका के फोन और सोशल मीडिया की जांच कर रही है.
हिमांशिका ने लव जिहाद के आरोपों को खारिज किया और कहा कि इसके कोई सबूत नहीं हैं. राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि वे नीचे फ्लोर पर थे. गोली की आवाज़ सुनकर वे ऊपर दौड़े. राधिका खून से लथपथ थी. उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह बच न सकी. दीपक ने पछतावा जताते हुए कहा कि मुझसे कन्या वध हो गया. राधिका की हत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं. क्या वाकई टेनिस अकादमी या सोशल मीडिया ही वजह थी? या जाति विवाद इसके पीछे था? पुलिस की जाँच और हिमांशिका के खुलासे इस मामले को और उलझा रहे हैं.