Voter Adhikar Yatra: बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत की. इस 16 दिवसीय यात्रा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. यह उसे बचाने की लड़ाई है.
राहुल गांधी ने भाजपा पर मतदाता सूची में हेराफेरी और भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के साथ मिलकर चुनाव चुराने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता. लेकिन चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने भारी जीत हासिल की. हमने पाया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद 1 करोड़ नए मतदाता जोड़े. जहां ये मतदाता जोड़े गए, वहां भाजपा जीती.
राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक में कम से कम एक सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों में हेराफेरी हुई. इससे भाजपा को जीत मिली. उन्होंने कहा कि हमने वीडियो और मतदाता डेटा मांगा, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे रोक दिया. हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो अगले दिन मुझसे हलफनामा मांगा गया. लेकिन भाजपा नेता ऐसे दावे करते हैं, तो उनसे कुछ नहीं पूछा जाता. यह कैसी निष्पक्षता है? राहुल ने बिहार के मतदाताओं को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि बिहार में वोटों की चोरी हो रही है. हम भाजपा को एक और चुनाव चुराने नहीं देंगे. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सच्ची जाति जनगणना कराएगी और विशेष संस्थागत पंजीकरण (एसआईआर) की साजिश का पर्दाफाश करेगी. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा की शुरुआत में कहा कि नेहरू, अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और गांधी ने आपके वोट के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. अब लाल किले से इसे चुनौती दी जा रही है. उन्होंने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को भारत की आत्मा की लड़ाई बताया. खड़गे ने कहा कि वोट का अधिकार गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों का है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा मतदाता सूची से लोगों के नाम हटाने के लिए उन्हें मृत घोषित कर रही है. यह वोट चोरी नहीं, डकैती है. उन्होंने चेतावनी दी कि मोदी जी और शाह जी को समझना चाहिए कि बिहार ऐसा नहीं होने देगा. वोट का अधिकार छोटे लोगों का अधिकार है. इसे दबाया नहीं जा सकता.