नई दिल्ली: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बजरी से लदी लॉरी और राज्य की बस की टक्कर में कम से कम 20 लोग मारे गए, कई अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा गांव के पास हुई.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि बस तंदूर डिपो की थी और हैदराबाद जा रही थी. इसमें करीब 70 यात्री सवार थे. विपरीत दिशा से आ रही लॉरी बस से टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि लॉरी बस पर गिर गई. इससे कई यात्री दब गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जगह पर चीखें गूंज रही थीं. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े.
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में बस और लॉरी के चालक हैं साथ ही कई महिलाएं भी मारी गईं. एक दस महीने का शिशु और उसकी मां भी इसमें शामिल हैं. ज्यादातर यात्री छात्र और नौकरी करने वाले लोग थे. वे सप्ताहांत के बाद शहर लौट रहे थे. कई छात्र हैदराबाद के कॉलेजों में पढ़ते थे. आपात टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. तीन जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया गया और फंसे लोगों को निकाला गया. घायलों को चेवेल्ला सरकारी अस्पताल भेजा गया. गंभीर मामलों को हैदराबाद रेफर किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है, कुछ घायलों की हालत नाजुक है.
हैदराबाद बीजापुर राजमार्ग पर हादसे के बाद ट्रैफिक रुक गया. चेवेल्ला विकाराबाद रोड पर लंबी कतारें लगीं. चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम पहुंच गई. अब तक पुलिस बस कंडक्टर राधा समेत 15 यात्रियों को बचाने में कामयाब रही है. बचाव के दौरान चेवेल्ला के सर्किल इंस्पेक्टर भूपाल श्रीधर घायल हो गए. जेसीबी की चपेट में आने से उनका बायां पैर चोटिल हुआ.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी को तुरंत राहत के आदेश दिए. घायलों को हैदराबाद भेजने का निर्देश दिया और मंत्रियों को मौके पर पहुंचने को कहा. एक बयान में कहा गया कि जिला अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने और युद्धस्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.