"बैठ जाओ! तुम्हारे माता-पिता ने...', सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव आपस में भिड़ गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं SIR का विरोध नहीं कर रहा हूँ, लेकिन सदन के अंदर इस पर चर्चा होनी चाहिए.

Date Updated
फॉलो करें:

Bihar Assembly 2025: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव आपस में भिड़ गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं SIR का विरोध नहीं कर रहा हूँ, लेकिन सदन के अंदर इस पर चर्चा होनी चाहिए. तेजस्वी ने आगे कहा, "चुनाव आयोग जो प्रक्रिया अपना रहा है, वह सही नहीं है. इसलिए मैं इसका विरोध कर रहा हूँ."

तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने सदन में एसआईआर पर चर्चा की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध नहीं कर रहे, लेकिन चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल हैं. तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा, "2003 से इसी आधार पर चुनाव हो रहे हैं. क्या तब हुए चुनाव फर्जी थे?" उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग का दावा है कि वेरिफिकेशन में कोई घुसपैठिया नहीं मिला, तो बीजेपी घुसपैठियों की बात कैसे कर सकती है?

नीतीश का पलटवार

तेजस्वी के तीखे सवालों से नाराज नीतीश कुमार तुरंत खड़े हो गए और उन्होंने तेजस्वी पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने कहा, "तुम्हारे माता-पिता के शासन में बिहार की क्या हालत थी? 2005 के बाद हमने बिहार को कहां से कहां पहुंचाया." उन्होंने तेजस्वी को 'बच्चा' कहकर संबोधित किया और कहा, "पहले लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए."

सदन में हुआ हंगामा

नीतीश के जवाब के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. तेजस्वी के समर्थन में आरजेडी विधायकों ने नारेबाजी की, जिससे सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ. नीतीश ने कहा, "तुम पहले बैठो, तब बात होगी. हमने बिहार में विकास का नया अध्याय लिखा है.

Tags :