PM Modi Meets Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर लौटने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु से उनके अनुभवों के बारे में बात किया. बता दें कि शुभांशु एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का हिस्सा रहे.
शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर भोजन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर खाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया कि वहां पर जगह कम होती है और सामान महंगा होता है. ऐसे में आपको काफी सोच समझकर भोजन करना पड़ता है. आपको कम जगह में ज्यादा पोषक तत्वों वाला भोजन पैक करना पड़ता है.
प्रधानमंत्री ने शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें गले से लगाया लिया. इसके बाद पीएम मोदी अंतरिक्ष यात्री के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चलते नजर आएं. मुलाकात के दौरान, शुक्ला ने मोदी को एक्सिओम-4 मिशन पैच और वह भारतीय तिरंगा भेंट किया जो वे अंतरिक्ष में ले गए थे. ISS से शुक्ला ने 29 जून को पीएम मोदी से वर्चुअल बातचीत की थी. इस दौरान उनके पास वही झंडा था, जिसे उन्होंने पीएम मोदी को उपहार के रूप में दिया. इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की कई तस्वीरें भी दिखाई और उन यादों को साझा किया, जिसे उन्होने अंतर्राष्टीय अंतरिक्ष स्टेशन से समेट कर लाया था.
शुभम ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को मिली वैश्विक मान्यता से वह अभिभूत हैं. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, सभी मुझसे मिलकर बहुत खुश और उत्साहित थे. सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी जानते थे कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या कर रहा है. उन्होंने बताया कि सभ उनसे गगनयान को लेकर पूछ रहे थे.
पीएम मोदी ने बाद में इस खास मुलाकात को लेकर पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बातचीत को गौरवशाली क्षण बताया. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने साइंस, स्पेस समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है.