Sidhu Moosewala: मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से डिपोर्ट कर भारत लाया गया

Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के मास्टरमाइंड लॉरेस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को जांच एजेंसी अजरबैजान से भारत ले आई है. सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापर पिछले साल ही अजरबैजान भाग गया था. बता दें कि सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है, […]

Date Updated
फॉलो करें:

Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के मास्टरमाइंड लॉरेस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को जांच एजेंसी अजरबैजान से भारत ले आई है. सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापर पिछले साल ही अजरबैजान भाग गया था.

बता दें कि सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है, जो पिछले साल मई में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई भाग गया था. पिछले साल ही उसे अजरबैजान में हिरासत में लिया था.

गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार करने और उसे भारत वापस लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम अजरबैजान भेजी गई थी. बिश्नोई पिछले साल मई में हत्या के बाद से फरार है और फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भागने में सफल रहा.

सोमवार रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल अजरबैजान पहुंची. संयुक्त टीम, जिसमें एक सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के 2 इंस्पेक्टर सहित लगभग 4 अधिकारी शामिल हैं.