Patna Hospital Murder Case: बिहार के भोजपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मुठभेड़ में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी शूटर घायल हो गए. उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया.
भोजपुर के कटिया रोड पर मंगलवार सुबह 5 बजे एसटीएफ को हथियारबंद अपराधियों की सूचना मिली. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो शूटर, बलवंत कुमार सिंह (22) और रवि रंजन सिंह (20), घायल हो गए. बलवंत बक्सर का और रवि रंजन भोजपुर का रहने वाला है.
घायल शूटरों को कड़ी सुरक्षा में आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया. रवि रंजन की जांघ में गोली लगी, जबकि बलवंत के हाथ और पैर में चोटें आईं. दोनों का इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान तीसरा साथी अभिषेक कुमार गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से तीन हथियार, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए.
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ. 17 जुलाई को पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर दिखे, जिनमें बलवंत और रवि रंजन की पहचान हुई. बलवंत इस मामले में नामजद आरोपी था. शनिवार को पुलिस ने उसके घर पर उद्घोषणा आदेश चस्पा किया था.
बिहार पुलिस और कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को शनिवार को गिरफ्तार किया. उसके साथ निशु खान, हर्ष और भीम भी पकड़े गए. शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्पर है. मुठभेड़ और गिरफ्तारियां इस दिशा में बड़ा कदम हैं. चंदन मिश्रा हत्याकांड ने बिहार में अपराध की गंभीर स्थिति को उजागर किया है. पुलिस अब बाकी शूटरों की तलाश में है. भोजपुर और पटना पुलिस मिलकर जांच को तेज कर रही हैं.