'विकास गुजरात में, वोट बिहार से... ', तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तीखा हमला

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. शनिवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और वह इस बार भ्रष्टाचार, झूठ और भेदभाव की राजनीति करने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X/@RJDforIndia

Bihar elections 2025: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. शनिवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और वह इस बार भ्रष्टाचार, झूठ और भेदभाव की राजनीति करने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने बिहार को जानबूझकर पिछड़ा बनाए रखा है. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने बिहार को गरीब बना कर रखा, अब उन्हें हटाने का समय आ गया है. सारे कारखाने गुजरात में खुल रहे हैं जबकि वोट बिहार से मांगा जा रहा है. विकास गुजरात का हो रहा है, लेकिन बिहार को सिर्फ बदनाम किया जा रहा है.”

बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया क्यों 

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उनका कहना था कि इन्वेस्टमेंट मीट से लेकर बड़े उद्योगों तक, सब कुछ गुजरात में ही हो रहा है.तेजस्वी ने कहा, “गुजरात में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन रहे हैं, बड़े उद्योग लग रहे हैं, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला. भाजपा ने जितना गुजरात को दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया ."

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता बिहार को केवल राजनीतिक प्रयोगशाला बना चुके हैं.उन्होंने कहा, “यहां नफरत की राजनीति की जा रही है. जनता को रोजगार, शिक्षा और विकास की बातों से भटकाया जा रहा है ."

अति पिछड़ों के सवाल पर भी तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया, भाजपा नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया. तेजस्वी ने कहा, “वे अति पिछड़ों से नफरत करते हैं. मुकेश सहनी के नाम पर ट्रोलिंग करना भाजपा की मानसिकता को दिखाता है."

केवल वादे सुने हैं, पूरा कुछ नहीं हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे, भाषण देंगे, लेकिन अपने पुराने वादों पर चुप रहेंगे. उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों ने 2014 से अब तक केवल वादे सुने हैं, पूरा कुछ नहीं हुआ. जनता अब जाग चुकी है और आने वाले समय में भाजपा की बेचैनी बढ़ने वाली है."

खगड़िया में उनकी सभा रद्द होने पर उन्होंने प्रशासन पर भी तानाशाही रवैये का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जानती है कि जनता उनके खिलाफ है, इसलिए विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.

Tags :