कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड में देश की महिला शक्ति, जानें क्या है खास

कमांडर प्रेरणा देवस्थली का जन्म मुंबई में हुआ. अनुशासन और देशभक्ति से भरे परिवार में पली-बढ़ीं प्रेरणा ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से स्कूली शिक्षा पूरी की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Prerna Deosthalee: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) सीजन 17 का विशेष एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. यह एपिसोड भारतीय सशस्त्र बलों की तीन साहसी महिला अधिकारियों को समर्पित है. इनमें से एक हैं भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली, जिन्होंने युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचा. 

कमांडर प्रेरणा देवस्थली का जन्म मुंबई में हुआ. अनुशासन और देशभक्ति से भरे परिवार में पली-बढ़ीं प्रेरणा ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. उनकी यह शैक्षिक पृष्ठभूमि नौसेना में उनके करियर के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई. खासकर, उच्च दबाव वाले मिशनों में उनकी मानव व्यवहार और संकट प्रबंधन की समझ ने उन्हें अलग पहचान दी.

भारतीय नौसेना की पहली महिला पर्यवेक्षक

देवस्थली भारतीय नौसेना की विमानन शाखा में 2009 पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुईं. प्रेरणा ने कई चुनौतियों का सामना किया और हर कदम पर नई उपलब्धियां हासिल कीं. वह टीयू-142 समुद्री टोही विमान पर पहली महिला पर्यवेक्षक बनीं और बाद में पी-81 विमान पर महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम दिया. दिसंबर 2023 में नौसेना दिवस के अवसर पर, कमांडर प्रेरणा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के युद्धपोत, वाटरजेट एफएसी आईएनएस त्रिंकट, की कमान संभाली. रियर एडमिरल प्रवीण नायर ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके नेतृत्व को सम्मानित किया. 

केबीसी का विशेष एपिसोड 

केबीसी के इस विशेष एपिसोड में कमांडर प्रेरणा, कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) के साथ नजर आएंगी. तीनों मिलकर पहलगाम हमले के बाद शुरू किए गए आतंकवाद-रोधी अभियान, ऑपरेशन सिंदूर, के रोमांचक विवरण साझा करेंगी. यह अभियान अपनी तेजी और सफलता के लिए जाना जाता है. कमांडर प्रेरणा एक समर्पित अधिकारी होने के साथ-साथ पत्नी और माँ भी हैं. वह व्यक्तिगत और पेशेवर जिम्मेदारियों को बखूबी संतुलित करती हैं.

मीडिया में कम दिखने वाली प्रेरणा अपनी उपलब्धियों से लाखों युवतियों को प्रेरित करती हैं. वह उन्हें बड़े सपने देखने और सेना में बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. कमांडर प्रेरणा देवस्थली का सफर साहस, समर्पण और उत्कृष्टता की मिसाल है. वह न केवल भारतीय नौसेना की पहली महिला युद्धपोत कमांडर हैं, बल्कि आधुनिक भारत के सशस्त्र बलों का गौरवशाली चेहरा भी हैं. उनका जीवन हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो देश सेवा का सपना देखता है.

Tags :