नई दिल्ली: भारत की राजनीति में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की एक कथित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर चौतरफा हमला बोल दिया है. बीजेपी ने इस बयान को भारत विरोधी मानसिकता करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस हर दिन राजनीति में एक नई गिरावट की ओर जा रही है.
दरअसल, यह विवाद पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति का जिक्र किया था. एक वीडियो क्लिप में चव्हाण को कथित तौर पर यह कहते सुना गया, "सवाल यह है कि क्या वेनेजुएला में जो हुआ, वैसा ही कुछ भारत में होगा? क्या मिस्टर ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप करेंगे?"
बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया था. मादुरो पर अमेरिका में नार्को-टेररिज्म के आरोपों के तहत मुकदमा चल रहा है. इसी कारनामे के बाद कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी आई है.
बीजेपी नेताओं ने चव्हाण के इस बयान को प्रधानमंत्री पद और देश की गरिमा का अपमान बताया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने एक वीडियो संदेश में पूछा कि ऐसी अपमानजनक बात कहने से पहले किसी का सिर शर्म से क्यों नहीं झुक गया? उन्होंने कहा, "क्या आप मोदीजी से इतनी नफरत करते हैं कि अपने ही देश के लिए ऐसी स्थिति की कल्पना कर रहे हैं?"
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने मादुरो को पकड़ लिया है. हालांकि, दुनिया के कई देशों ने एक मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की निंदा की है. भारत सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और सभी पक्षों से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की थी.
फिलहाल, इस विवाद पर कांग्रेस पार्टी या पृथ्वीराज चव्हाण की ओर से कोई आधिकारिक सफाई या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है.