jammu kashmir: राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पांच जवान शहीद

jammu kashmir: जम्मू से लगभग 130 किलोमीटर दूर बाजीमाल इलाके में कालाकोट के जंगलों में जारी ऑपरेशन में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के बड़े आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में हुई है. साथ ही इसके एक साथी को भी ढेर कर दिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
  • मुठभेड़ के दौरान सेना के पांच जवान भी शहीद

jammu kashmir: जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले के कालाकोट में  कल यानि बुधवार से चल रहे ऑपरेशन के दौरान  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित एक अन्य आतंकी मारा गया है. वहीं ऑपरेशन में सेना के 5 जवान भी  शाहिद हो गए हैं. जम्मू से लगभग 130 किलोमीटर दूर बाजीमाल इलाके में कालाकोट के जंगलों में जारी ऑपरेशन में  मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के बड़े आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में हुई है. साथ ही इसके एक साथी को भी ढेर कर दिया गया है. 

 कौन है आतंकी क्वारी?

आतंकी क्वारी पाकिस्तानी नागरिक है. इस आतंकी ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ली है. सुरक्षाबलों के अनुसार ये क्वारी इस इलाके में पिछले 1 साल से सक्रिय था, जो पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के कहने पर युवाओं को बरगला कर आतंक की भट्टी में झोंकने का काम करता था.  रजौरी में 1 जनवरी को हुए आतंकी हमले में मारे गए पांच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए गए हमले मे भी क्वारी के इस मास्टरमाइंड  का हाथ था. 

सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को लेकर क्या कहा?

सुरक्षाबलों के अनुसार जंगलों की बनावट और यहां बनी प्राकृतिक गुफ़ाएं, बड़ी-बड़ी चट्टानें और झाड़ियां ऑपरेशन में बाधा उत्तपन कर रही थीं. इन जगलों में बने कच्चे घरों में  महिलाएं और बच्चे थे. जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. बता दें कि बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई थी. रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी भाग ना सकें.