सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता दिवस समारोह का आयोजन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई. उन्होंने पूजा कर के पुष्पांजलि दी. साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस पर खास मौके पर परेड और शपथ किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@culturaltutor)

गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर  बड़ा समारोह आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की अगुवाई की. सुबह ठीक आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. वहां उन्होंने सबसे पहले पूजा अर्चना की. इसके बाद सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह दृश्य देखकर उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए. 

पीएम मोदी ने शांत मन से प्रार्थना की और देश की एकता की कामना की. यह पल पूरे समारोह की शुरुआत का प्रतीक बना. इसके तुरंत बाद एकता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें भारत की एकता और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया. सांस्कृतिक विविधता को भी खूब दिखाया गया. विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुत की. इससे देश की विविधता में एकता का संदेश मजबूत हुआ.

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने सरदार पटेल को भारत के एकीकरण की मुख्य ताकत बताया. उन्होंने लिखा कि पटेल जी ने राष्ट्र के शुरुआती सालों में इसका भाग्य बदल दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, जिसने हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम एकजुट, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं.

खास कार्यक्रम का आयोजन

समारोह में एकता परेड का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. परेड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, फ्लैग मार्च हुआ. सबसे खास बात यह रही कि पुरस्कार जीत चुकी टुकड़ियां पूरी तरह महिला अधिकारियों द्वारा चलाई गईं. इससे महिलाओं की ताकत का प्रदर्शन हुआ. पुलिस की टीमों ने भाग लिया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल हुए.

राष्ट्रीय कैडेट कोर के युवा उत्साह से भरे दिखे. परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए. विभिन्न राज्यों की झलकियां पेश की गईं, नृत्य और संगीत से माहौल खुशगवार बना. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. देश को एकजुट रखने पर जोर दिया. आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया. 

Tags :