वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद आया भारत का बयान, जताई गहरी चिंता; बातचीत से समाधान की अपील

वेनेजुएला में हुआ हमला एक वैश्विक चिंता का विषय है. अब इस हमले पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य हमलों पर गहरी चिंता जताई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: वेनेजुएला में हुआ हमला एक वैश्विक चिंता का विषय है. अब इस हमले पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य हमलों पर गहरी चिंता जताई है. सरकार ने कहा है कि वह वहां बन रही स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. भारत सरकार ने साफ कहा कि वह वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई के पक्ष में है.

साथ ही सभी संबंधित देशों और पक्षों से अपील की है कि वे शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीतिक रास्ता अपनाएं. भारत का मानना है कि किसी भी विवाद का समाधान शांतिपूर्ण संवाद के जरिए ही होना चाहिए.

भारतीय दूतावास के जरिए भारतीय नागरिकों के संपर्क में है सरकार 

सरकार ने आगे यह भी जानकारी दी कि वह कराकस स्थित भारतीय दूतावास के जरिए वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में है. जरूरत पड़ने पर दूतावास  भारतीय समुदाय को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. अपनी ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. 

अमेरिका के दावे से बढ़ा रहा तनाव

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दावा किया कि अमेरिका ने वेनेजुएला में एक बड़े सैन्य अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है. 

साथ ही ट्रम्प ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर देश से बाहर भेज दिया गया है. इसके  बाद से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और बढ़ गए हैं. 

ड्रग्स की तस्करी में शामिल मादुरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप का कहना है कि निकोलस मादुरो अवैध तरिके से  नशीले पदार्थो, कोकीन की तस्करी और हथियारों से संबंधित कई गंभीर साजिश से जुड़े थे. ट्रंप के इस आरोप के बाद उन्होंने बताया कि ये अभियान अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया. 

भारत की संतुलित नीति

भारत ने इस पूरे घटनाक्रम में संतुलित रुख अपनाते हुए साफ किया है कि उसकी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आम लोगों की सुरक्षा है. भारत ने एक बार फिर यह दोहराया कि वैश्विक तनावों का हल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि बातचीत और सहयोग से निकलना चाहिए.

Tags :