खतरे में मऊ स्टेशन! रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम की सूचना, गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन को कराया खाली

उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन संख्या 15018 में विस्फोटक होने की सूचना मिली.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन संख्या 15018 में विस्फोटक होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई और पूरे स्टेशन पर अफरातरी फैल गई. जानकारी मिलते ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए तुरंत कदम उठाए गए.

घटना स्थल पर पहुंचा सुरक्षा दल

जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक इलमारन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सुरक्षा दलों के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर तुरंत ट्रेन को खाली कराया और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर ट्रेन की गहन जांच शुरू की गई.

ट्रेन के हर डिब्बे की तलाशी ली गई और प्लेटफार्म क्षेत्र को भी सुरक्षित किया गया. प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की. 

उच्च सुरक्षा सतर्कता जारी

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को तभी रवाना किया जाएगा जब जांच पूरी हो जाए और क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया जाए. इस बीच, सुरक्षा एजेंसियां पूरे स्टेशन और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस और अधिकारी मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. 

नोएडा के स्कूलों को भी मिली बम धमकी

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 19 दिसंबर को नोएडा के कई स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले थे, जो बाद में झूठे साबित हुए. ईमेल के माध्यम से  स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (गौतम बुद्ध नगर) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमों, बम निरोधक दस्तों, खोजी कुत्तों और सुरक्षा अधिकारियों ने स्कूलों और आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया. अधिकारी ने आगे बताया कि सुरक्षा नजरिए से आसपास के इलाकों  मेट्रो स्टेशन, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों  की भी तलाशी ली गई थी. 

Tags :