गर्मी के मौसम में सब्जियों को इस तरह रखें तरो-ताजा

Health Lifestyle: गर्मियों के मौसम के दौरान कई सब्जियों के जल्द खराब होने की संभावना होती है. ऐसे में हम आज आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं.

Date Updated
Follow us:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/______________________________________________436386918_1710602317.webp

गर्मियों के मौसम

गर्मियों के मौसम के दौरान सब्जियों के खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. इस दौरान उनके स्वाद ही नहीं बल्कि उनके पोषण पर भी असर देखने को मिलता है. इस दौरान लोगों को सब्जियों को लंबे समय तक तरो ताजा बनाए रखने की चिंता सताने लगती है. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे सब्जियों को लंबे समय तक ताजा केसे रखें.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________________________________________313886374_1710602364.webp

फ्रिज में ऐसे रखें सब्जी

सब्जियों को फ्रिज में रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धों लें. वहीं कुछ सब्जियों को अलग-अलग रखना चाहिए क्योंकि कुछ सब्जी गैस छोड़तीं हैं जो दूसरी सब्जियों को जल्दी खराब कर सकती हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________________________774659055_1710602393.webp

पानी में न रखें

सब्जियों को पानी में भिगोकर बिल्कुल ना रखें. ऐसा करने से आपकी सब्जी जल्दी खराब हो सकती हैं. इसके बजाय, उन्हें सूखा और हवा वाली जगह रखें.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________________________________________________________1333741068_1710602435.webp

पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें

फ्रिज में सब्जियों को रखते समय, उनके आसपास पेपर टॉवल रखें. ऐसा करने से यह पेपर टॉवल अधिक नमी को सोख लेता है, जिससे सब्जियां और फल अधिक समय तक ताजा बने रहते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/__________________________________________________________________603583332_1710602475.webp

सही तापमान पर स्टोर करें

सभी सब्जियों के लिए एक ही तापमान सही नहीं होता. ऐसे में कुछ को ठंडे और कुछ को सामान्य तापमान पर रखें. जैसे टमाटर और केले को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!