अकालियों की सत्ता के दौरान होती गुंडागर्दी और बेअदबी को लोग कभी भूल नहीं सकते: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मजीठा में 23 ग्रामीण लिंक सड़कों का नींव पत्थर रखा और राज्य में डर और परची की राजनीति खत्म होने की घोषणा की. उन्होंने विकास, लोक कल्याण, मुफ्त बिजली और किसानों के लिए सुविधाओं पर जोर दिया.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

पंजाब : मजीठा में आयोजित राज्य स्तरीय समागम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 23 ग्रामीण लिंक सड़कों का नींव पत्थर रखते हुए ऐतिहासिक घोषणा की कि पंजाब में डर और परची की राजनीति समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता विकास, जवाबदेही और लोक कल्याण पर केंद्रित मॉडल को अपनाकर आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अकालियों की सत्ता में वापसी राज्य को अंधेरे युग में ले जाएगी, जिसमें बेअदबी और निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार की वापसी होगी.

मुख्यमंत्री ने मजीठा क्षेत्र के अतीत का जिक्र करते हुए जलियांवाला बाग नरसंहार के समय जनरल डायर को रात्रिभोज पर आमंत्रित करने को राज्य के प्रति विश्वासघात बताया. उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं का कार्य गुरु साहिब की सेवा करना है, न कि किसी राजनीतिक परिवार का पक्ष लेना. उन्होंने राज्य में मुफ्त बिजली, सड़कों के नवीनीकरण और लोक-पक्षी प्रशासन जैसी पहलों का हवाला देते हुए बताया कि मजीठा में 11.32 करोड़ रुपए लागत वाले प्रोजेक्ट्स से विकास के नए अध्याय की शुरुआत हुई है.

मजीठा क्षेत्र में भय और दहशत फैलाने की राजनीति

मुख्यमंत्री ने पूर्व अकाली और कांग्रेस सरकारों की मिलीभगत के कारण मजीठा क्षेत्र में भय और दहशत फैलाने की राजनीति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जनता ने इस संकीर्ण राजनीति को नकारते हुए नया रास्ता चुना है और अब प्रशासन में भागीदारी और जवाबदेही का राज है. उन्होंने एस.जी.पी.सी. की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि धार्मिक संस्थाओं का राजनीतिक हस्तक्षेप राज्य में समस्याओं का कारण रहा है और वर्तमान सरकार ने लापता 328 सरूपों की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की.

तलबीर सिंह गिल को उम्मीदवार घोषित किया

मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मजीठा से आप नेता तलबीर सिंह गिल को उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि अब वे सत्ता के सामने याचिकाकर्ता नहीं रहेंगे, बल्कि प्रशासन में सक्रिय भागीदार बनेंगे. उन्होंने बिजली, सिंचाई सुविधा और सीमावर्ती किसानों के लिए विशेष कदमों का जिक्र करते हुए बताया कि अब किसानों को बिना बाधा के अपनी जमीन पर खेती करने का अवसर मिलेगा.

पूर्व सरकारों द्वारा लूटे गए फंड

मजीठा और पंजाब में सड़कों के नवीनीकरण पर विशेष जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले पांच वर्षों में लिंक सड़कों की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्वेक्षण का प्रयोग कर लागत में 226.89 करोड़ रुपए की बचत हुई. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा लूटे गए फंड अब पंजाब के विकास और जनता की खुशहाली में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., विधायक सरवन सिंह धुन्न, सीनियर आप नेता तलबीर सिंह गिल और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Tags :