मोहाली बनेगा मेडिकल कैपिटल! पंजाब को मिला ₹900 करोड़ का निवेश, सीएम मान के नेतृत्व में हेल्थ सेक्टर को नई उड़ान

Punjab Health Sector: पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली स्थित अपने अस्पताल का ₹900 करोड़ का विशाल विस्तार करने की घोषणा की है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद मोहाली उत्तर भारत का प्रमुख मेडिकल कैपिटल बनने जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Health Sector: पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली स्थित अपने अस्पताल का ₹900 करोड़ का विशाल विस्तार करने की घोषणा की है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद मोहाली उत्तर भारत का प्रमुख मेडिकल कैपिटल बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व और राज्य सरकार की सक्रिय पहल से यह निवेश न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊँचा करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं भी खोलेगा.

400 नए बेड और विश्वस्तरीय सुविधाएं 

फोर्टिस हेल्थकेयर की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस विस्तार से अस्पताल में 400 से अधिक नए बेड जुड़ेंगे. कुल 13.4 एकड़ में फैला यह कैंपस एक विश्वस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा. यहां आधुनिक ICU, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, अंग प्रत्यारोपण, रोबोटिक सर्जरी और 40 से ज्यादा सुपरस्पेशलिटी सेवाएँ उपलब्ध होंगी.

वर्तमान में भी मोहाली का फोर्टिस कैंपस 375 बेड और 194 ICU बेड्स के साथ क्षेत्र का सबसे उन्नत हेल्थकेयर सेंटर है. विस्तार के बाद इसकी क्षमता और दायरा कई गुना बढ़ जाएगा.

रोजगार में आएगा बड़ा उछाल

प्रदेश के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस निवेश से 2,200 से अधिक सीधी नौकरियाँ और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यह परियोजना कुल 2,500 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार देगी. पंजाब के युवाओं को हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी क्षमता दिखाने और करियर बनाने का बड़ा अवसर मिलेगा.

पंजाब सरकार की PPP पॉलिसी का असर

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने हाल ही में हॉस्पिटल PPP एक्ट पास किया है, जिसके बाद निजी और सरकारी साझेदारी के जरिए कई पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं. इन प्रोजेक्ट्स के चलते प्रदेश में डॉक्टरों की उपलब्धता, तकनीकी उन्नति और चिकित्सा संसाधनों की गुणवत्ता बेहतर हुई है.

इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मुफ्त या कम कीमत पर इलाज के रूप में मिलेगा. पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हों. मोहाली के अलावा लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और अन्य शहरों में भी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं. इस कदम से पंजाब को मेडिकल टूरिज़्म का नया गंतव्य बनाने की योजना है.

फोर्टिस का अब तक का निवेश

फोर्टिस हेल्थकेयर ने वर्ष 2013 से अब तक पंजाब में ₹1,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. लुधियाना में 259 बेड वाला सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और अमृतसर व जालंधर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ पहले से ही मौजूद हैं. नया विस्तार इस नेटवर्क को और मजबूत करेगा. मुख्यमंत्री मान ने कहा है कि राज्यभर में 800 से अधिक आम आदमी क्लीनिक, मुफ्त दवाइयाँ और 38 प्रकार की मुफ्त डायग्नॉस्टिक सेवाएँ शुरू की गई हैं. इन पहलों ने पंजाब को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में ऊँचे पायदान पर पहुंचा दिया है.

Sehatmand, Rangla Punjab

यह निवेश राज्य सरकार के “Sehatmand, Rangla Punjab” विज़न को जमीन पर उतारने का प्रमाण है. इससे न केवल पंजाब के नागरिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि राज्य आने वाले वर्षों में हेल्थकेयर इनोवेशन और मेडिकल टूरिज़्म का केंद्र भी बनेगा. फोर्टिस हेल्थकेयर और पंजाब सरकार की यह साझेदारी प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे मोहाली उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल हब बनेगा और पंजाब को स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास की नई पहचान मिलेगी.

Tags :