मान सरकार ने गन्ना किसानों को दिया देश का सबसे महंगा दाम, नई शुगर मिल और को-जनरेशन प्लांट की भी सौगात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ाकर ₹416 प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है.

Date Updated
फॉलो करें:

Sugarcane Price Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ाकर ₹416 प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है. इस निर्णय के साथ ही पंजाब देश में गन्ना किसानों को सबसे अधिक मूल्य देने वाला राज्य बन गया है, जो सरकार की किसानों के हितों की सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

नई सहकारी चीनी मिल का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा गुरदासपुर के दीनानगर में नई सहकारी चीनी मिल और 28.5 मेगावॉट क्षमता वाले को-जनरेशन पावर प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर की. उन्होंने बताया कि यह कदम गन्ना उत्पादकों, विशेषकर सीमावर्ती जिलों के किसानों के लिए लाभकारी होगा. उन्होंने कहा कि गन्ना पानी की अधिक खपत वाली फसलों का एक स्थायी और लाभदायक विकल्प है, जिससे राज्य में फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा. 

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि गन्ने को जल-संरक्षण वाली फसल के रूप में मान्यता दी जाए. नवनिर्मित मिल की पेराई क्षमता 5,000 TCD तक बढ़ाई गई है, जिससे क्षेत्र में लगभग 80 लाख क्विंटल गन्ने की कुशल प्रोसेसिंग सुनिश्चित होगी. इससे किसानों की आय बढ़ेगी, चीनी की गुणवत्ता में सुधार होगा, परिवहन लागत कम होगी और बिजली निर्यात से स्थायी राजस्व स्रोत भी सृजित होगा. 

नए परिसर में सल्फर रहित रिफाइंड शुगर प्लांट स्थापित किया गया है, जो प्रीमियम ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगा. इसके साथ ही को-जनरेशन प्लांट 20 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली PSPCL को निर्यात करेगा, जिससे प्रति पेराई सत्र लगभग ₹20 करोड़ का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस विस्तार से गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों की संख्या 2,850 से बढ़कर लगभग 7,025 हो जाएगी, जिससे उनकी दूरस्थ मिलों पर निर्भरता कम होगी और परिवहन समय व लागत बचेंगे.

आम जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा

किसानों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की गई. तरनतारन में महिलाओं के लिए सरकारी कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जंडियाला गुरु में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के तहत ₹10 लाख का बीमा कवरेज सुनिश्चित करने और 90% घरों को मुफ्त घरेलू बिजली उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी. इसके अलावा, 17 टोल प्लाजा बंद कर यात्रियों पर बोझ कम किया गया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क और शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जीदा भी उपस्थित थे.

Tags :