नई दिल्ली: नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनकी आक्रामक पारी के दम पर भारत ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. लेकिन यह मैच अभिषेक शर्मा के लिए काफी खास रहा क्योंकि नागपुर मैच के बाद अभिषेक शर्मा सबसे तेज टी20 पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कल नागपुर में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मैच में भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे हैं. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रनों दमदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के आए थे. इस पारी के साथ ही अभिषेक टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 2,898 गेंदों में हासिल की. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. खास बात यह रही कि अभिषेक ने यह मुकाम बेहद तेज रन गति के साथ हासिल किया, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दिखाता है.
Fastest Indian to 5000 T20 runs with a swashbuckling 84 (35) 😍
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 21, 2026
Wah bhai, Abhishek 👏 pic.twitter.com/HKSkTjyNL6
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था.
25 साल के अभिषेक का यह सातवां ऐसा टी20 अर्धशतक था, जो उन्होंने 25 गेंदों से कम में पूरा किया. यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
अगर अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की बाए तो उन्होंने अपने टी10 करियर में कुल 34 सबसे छोटे प्रारूप के मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 37.46 की औसत और 190.92 की स्ट्राइक रेट से 1199 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं.