IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बदला लुक, वायरल हुई बेहद ही दिलचस्प तस्वीरें

IND vs WI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में एक नए लुक में नजर आए है. तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज (बारबडोस) पहुंच गई है. भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए करेगी. टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs WI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में एक नए लुक में नजर आए है. तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज (बारबडोस) पहुंच गई है. भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए करेगी. टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नया लुक सामने आया. इससे पहले भारतीय कप्तान को इस लुक में बहुत कम ही देखा गया है. वहीं रोहित शर्मा अपने नए लुक में बिल्कुल क्लीन शेव में हैं. भारतीय कप्तान दाढ़ी वाले लुक के साथ वेस्टइंडीज पहुंच थे, लेकिन अब रोहित शर्मा क्लीन शेव लुक में आ गए हैं.

बता दें कि भारतीय टीम बारबाडोस में मौजूद हैं, जहां उसने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बारबाडोस में एक हफ्ते का कैंप करना है. वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अभ्यास मुकाबला भी खेलेगी. रोहित ब्रिगेड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं.

टेस्ट टीम में हुए हैं कई बड़े बदलाव –

चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला था, जिसमें भारतीय टीम को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं मध्य क्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई है. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे मुकेश कुमार को गेंदबाजी में शामिल किया गया है.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.