Shubman Gill Century: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 6 फरवरी तक खेला जाएगा. यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने अपना ये शतक 131 गेंदों में हासिल किया. वहीं कुछ देर बाद शुभमन गिल शोएब बशीर की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौट गए. लेकिन विकेट गिरने तक वह भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचा चुके थे.
भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 211 रन था. इसके बाद शुभमन गिल की जगह बल्लेबाजी करने केएस भरत आए. वहीं अक्षर पटेल 39 रन बनाकर क्रीज पर, मौजूद थे. इस दौरान भारतीय टीम की बढ़त 355 रनों की हो गई थी.
A determined and composed knock acknowledged by the Vizag crowd 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
Well played Shubman Gill 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9GkHZt4pzS
इस शतक के बाद शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ने अपने शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए. यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का तीसरा शानदार शतक है. इसके अलावा वे टेस्ट फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.
इससे पहले भारतीय टीम ने तीसरे दिन 28 रनों पारी की शुरुआत की. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने मोर्चा संभाला, लेकिन दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार भी जल्द दी पवेलियन लौट गए. लेकिन शुभमन गिल ने एक छोड़ मजबूती से थामे रखा. साथ ही उन्हें अक्षर पटेल का अच्छा साथ मिला. वहीं, इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया शानदार स्थिति में पहुंच गई है.
वहीं अब तक इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. जिम्मी एंडरसन को 2 सफलता मिली है. इसके अलावा शोएब बशीर, रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट झटके.