मुंबई की लाइफलाइन में खूनी बहस, प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या, 12 घंटे में कातिल...

शनिवार शाम मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मामूली बहस ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि एक होनहार प्रोफेसर को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: मायानगरी की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल एक खौफनाक वारदात की गवाह बनी है. शनिवार शाम मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मामूली बहस ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि एक होनहार प्रोफेसर को अपनी जान गंवानी पड़ी. विले पार्ले के प्रतिष्ठित नरसी मोंजी कॉलेज के गणित प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, मुंबई पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया है.

यह था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय आलोक कुमार सिंह अपने एक साथी शिक्षक के साथ चर्चगेट-बोरीवली स्लो ट्रेन के सेकंड क्लास कोच में सफर कर रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन मलाड स्टेशन पहुंची, तो उतरते समय भीड़ के बीच उनकी एक यात्री से बहस शुरू हो गई. यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म पर उतरते ही आरोपी ने अपना आपा खो दिया.

पेट में घोंप दिया चाकू

आरोपी ने अचानक एक धारदार चाकू निकाला और आलोक सिंह के पेट में घोंप दिया. खून से लथपथ आलोक वहीं गिर पड़े और हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आलोक को तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का बयान

मुंबई की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सुनीता सालुंके-ठाकरे ने बताया कि घटना के तुरंत बाद GRP और स्थानीय पुलिस की कई टीमें गठित की गईं. पुलिस ने मलाड स्टेशन और आसपास के इलाकों के दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले. फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान एक 27 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर के रूप में हुई.

तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को उसके ठिकाने से धर दबोचा. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

कौन थे आलोक कुमार सिंह?

आलोक सिंह कांदिवली के रहने वाले थे और मार्च 2024 में ही उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज में गणित के शिक्षक के रूप में जॉइन किया था. उनके सहकर्मियों और छात्रों ने उन्हें एक शांत और मृदुभाषी शिक्षक बताया है. इस घटना ने मुंबई लोकल में यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Tags :