नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में दिल्ली वासियों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर से दिल्ली में ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ हुई. सुबह-सुबह मौसम में ठंडक महसूस की गई.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले घंटों में दिल्ली में फिर से बारिश हो सकती है. इसकी वजह एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार तड़के से लेकर दोपहर तक हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं बारिश के साथ गर्जन, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
#WATCH | Delhi wakes up to light rain; IMD predicts the city to witness light rain accompanied by thunderstorm, lightning and gusty winds today
— ANI (@ANI) January 23, 2026
Visuals from Kartavya Path, where full-dress rehearsal for Republic Day is scheduled to take place today pic.twitter.com/tC6tIK6Lz1
आपकी जानकीर के लिए बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में मौसम असामान्य रूप से गर्म रहा. 22 जनवरी को दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से करीब 7 डिग्री ज्यादा था. इसे पिछले सात सालो में जनवरी का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है. सुबह से बारिश अपने तेवर दिखा सकता है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान: 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वहीं शनिवार को 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में ठंड एक बार फिर अपना कहर दिखा सकती है.
बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर या शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
बादल और बारिश के कारण शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में रह सकता है. हालांकि, अगर बारिश जारी रहती है तो शनिवार तक हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है.