गुरुग्राम की नाइट सेफ्टी पर उठ रहे सवाल! लेपर्ड ट्रेल से युवती का अपहरण, कीचड़ में फंसी गाड़ी ने बचाई जान

गुरुग्राम से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसने शहर में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के एक फूड वेंडर ने रात करीब 3 बजे युवती का अपहरण किया.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: गुड़गांव से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसने शहर में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर की नाइट सेफ्टी और अकेले लड़कियों का घुमना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. रविवार को तड़के 3 बजे गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों से सटे लोकप्रिय लेपर्ड ट्रेल पर एक 23 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया.

अपहरण के बाद उसे जबरन एक एसयूवी में बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाता रहा. पुलिस के पीछा करने के बावजूद आरोपी भागता रहा. हालांकि लड़की की किसम्त अच्छी रही. गाड़ी कीचड़ में फंस गई और अंत में पुलिस ने आरोपियों की योजना पर पानी फेर दिया.

लेपर्ड ट्रेल पर कैसे शुरू हुआ विवाद

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात महिला अपनी एक सहकर्मी के साथ कार से लेपर्ड ट्रेल पहुंची थी. दोनों करीब 1:30 बजे वहां पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे तक रुके. इसी दौरान वहां मौजूद एक खाद्य विक्रेता गौरव भाटी (25) ने दोनों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरु किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बहस तेज हो गई.

फोन छीन जबरन गाड़ी में बैठाया

इस दौरान ही बहस शुरु हो गई. जब बहस तेज हो गई तो आरोपी ने गुस्से में आकर महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और अपनी स्कॉर्पियो की ओर दौड़ पड़ा. जब महिला ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने उसे पकड़कर जबरन एसयूवी में धकेल दिया, दरवाजा बंद किया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. युवती की सहकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद महिला सहमकर्मी ने तुरंत ही पुलिस को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी. 

कीचड़ में फंसी गाड़ी

पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर रही थी इस दौरान ही आरोपियों की गाड़ी कीचड़ में जा फंसी, तब महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया. उसने मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने तुरंत ही इस मौका का फायदा उठाया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही आरोपियों को अपने हिरासत में लिया. 

शराब खरीदने के बहाने लेकर गया कार 

बताते चलें कि पुलिस स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वाहन मालिक तक पहुंची, जिसने बताया कि भाटी शराब खरीदने के बहाने कार लेकर गया था. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी वारदात के वक्त नशे में था. अपराध स्थल का पुनर्निर्माण कराने के दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, इस दौरान वह गिर गया. गिरने से उसके पैर में फ्रैक्चर और चेहरे पर चोटें आईं. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी की हालत में सुधार होने के बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Tags :