लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सम्मान के नाम पर हत्या का एक भयावह मामला सामने आ रहा है. जिसमें 27 वर्षीय मुस्लिम युवक अरमान और उसकी 22 वर्षीय हिंदू प्रेमिका काजल को कथित तौर पर महिला के ही भाइयों द्वारा बेरहमी से मार दिया गया है. कहा जा रहा है कि दोनों के अलग-अलग धर्म के होने कारण परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था.
अरमान सऊदी अरब में काम करता था और कुछ महीने पहले ही मुरादाबाद आया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात काजल से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बताया जा रहा है कि काजल के भाई इस रिश्ते से नाराज थे और उन्होंने बहन पर इसे खत्म करने का दबाव बनाया था.
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले अरमान और काजल अचानक लापता हो गए थे. अरमान के पिता हनीफ ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि काजल भी गायब है. इसके बाद पुलिस ने काजल के भाइयों से पूछताछ की.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दोनो प्रेमियों को बांधकर बेरहमी से मार डाला और फिर शवों को दफना दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए.
जांच में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि महिला के भाइयों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथितार को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों ने हत्या में फावड़े का इस्तेमाल किया था. इस मामले में काजल के तीन भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं.
अरमान की बहन ने बताया कि उन्हें अरमान और काजल के रिश्ते के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. अरमान पिछले चार साल से सऊदी अरब में काम कर रहा था और तीन महीने पहले ही घर लौटा था. लेकिन अब वह कभी घर वापस नहीं आएंगे.