पीएम ने दी केरल को रेलवे की बड़ी सौगात, तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी; दक्षिण भारत में कनेक्टिविटी मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Bharat varsh

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों की शुरुआत से दक्षिण भारत के कई राज्यों के बीच रेल संपर्क में सुधार होगा. 

बता दें मौजूदा समय में केरल के दौरे पर हैं. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा ने शहर में भव्य स्वागत की तैयारी की थी. इस दौरान रोड शो और जनसभा जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

भाजपा-एनडीए जनसभा को करेंगे संबोधित

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भाजपा-एनडीए की एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने कहा कि वह तिरुवनंतपुरम की जनता से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर ने उनकी पार्टी भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है.

अमृत भारत एक्सप्रेस की नई सेवाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस की ये सेवाएं शुरु करेंगे-

  • नागरकोइल जंक्शन – मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस
  • तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
  • तिरुवनंतपुरम नॉर्थ – चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

इनके अलावा तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से एक अमृत भारत एक्सप्रेस को सुबह 10:45 बजे रवाना किया गया.

राज्यों के बीच रेल संपर्क होगा बेहतर

इन रेल सेवाओं के शुरु होने से भारत के कई राज्यों के बीच रेल संपर्क में सुधार होगा. नई ट्रेनों के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच यात्रा आसान होगी. इससे यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और समय पर यात्रा की सुविधा मिलेगी. साथ ही पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा.

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च

बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया. यह कार्ड खास तौर पर स्ट्रीट वेंडरों यानी रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बनाया गया है. इसके जरिए उन्हें बिना ब्याज के आसान कर्ज मिलेगा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा.

Tags :