नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कार सेवा समिति, कोटला मुबारकपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर ज्योति गर्ग ने लोगों को गणतंत्र के मूल कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया.
ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पॉलीथिन और प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पशुओं और इंसानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है.
इलाके के गणमान्य व्यक्ति गोपाल पंडित जी ने ध्वजारोहण किया तथा श्री टी. आर. गौतम जी ने मंच संचालन किया. वहीं शिक्षिका बबीता ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी साझा की. समारोह में स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
डॉक्टर गर्ग ने अपील की कि लोग पॉलिथीन का प्रयोग कम करें, सड़कों पर कचरा न फेंकें और कपड़े या जूट के बैग का उपयोग अपनाएं, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.