Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में एक दुखद हादसे ने लोगों को झकझोर दिया. शाहकुंड थाना क्षेत्र में सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर एक डीजे वैन खाई में पलट गई. यह हादसा तब हुआ जब वैन बिजली के तार की चपेट में आ गई. चालक का नियंत्रण खो गया और वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. वैन में कुल नौ लोग सवार थे.
हादसे के दौरान कुछ लोग वैन से कूदकर बच गए. लेकिन कई लोग वैन के नीचे दब गए. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन घायलों की स्थिति पर नजर रख रहा है. मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक डीजे वैन सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौरनाथ जा रही थी. हादसा महंत स्थान के पास हुआ. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वैन ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकराई. इससे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वैन खाई में जा गिरी. इस हादसे ने स्थानीय लोगों को सदमे में डाल दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं. मृतकों के शव वैन के अंदर से निकाले गए. शवों की पहचान कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बिजली के तारों से टकराने के कारण हादसा हुआ. हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक रथ हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया था. उस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. ये कांवड़िए हरिद्वार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी तरह, हरियाणा के यमुनानगर में एक पिकअप ट्रक बिजली के तार से टकरा गया. उस हादसे में भी दो कांवड़ियों की जान चली गई. दोनों घटनाएं शिवरात्रि के दौरान हुईं, जब श्रद्धालु जुलूस में शामिल थे. भागलपुर का यह हादसा सड़क और बिजली व्यवस्था की सुरक्षा पर सवाल उठाता है. बिजली के तारों की ऊंचाई और सड़क पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएं. इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.