BJP leader Shot Dead in Patna: पटना में एक नए अपराध का मामला सामने आया है. शनिवार रात पुनपुन प्रखंड के शेखपुरा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र में हुई. दो बाइक सवार हमलावरों ने 52 वर्षीय केवट पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पटना एम्स पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह घटना तब हुई, जब शहर अभी प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के सदमे से उबर भी नहीं पाया था. 4 जुलाई को खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या सीसीटीवी में कैद हुई थी. अब, 14 दिन से भी कम समय में एक और भाजपा नेता की हत्या ने शहर में दहशत फैला दी है.
मसौढ़ी नगर पालिका के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह पिपरा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने जांच शुरू कर दी और आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है. वहीं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. भाजपा नेताओं ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है.
बिहार की कानून-व्यवस्था पर इस घटना ने फिर से एक बार गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि एनडीए सरकार के लिए आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना में एक और भाजपा नेता की हत्या हो गई. क्या सत्ता में बैठे लोग अपनी गलतियाँ स्वीकार करेंगे? क्या कोई सच सुनने को तैयार है? लगातार हो रही हत्याओं ने पटना में डर का माहौल बना दिया है. खेमका की हत्या के बाद अब केवट की हत्या ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है.