Barabanki Temple Stampede: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित ऐतिहासिक अवशानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के 2 बजे एक दुखद हादसा हुआ. जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार मंदिर की टिन की छत पर गिर गया. इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए. जिसमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
प्रशासन के अनुसार, मंदिर के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन को बंदरों के झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे तार टूटकर टिन की छत पर गिर गया. छत में बिजली का करंट दौड़ गया. उस समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे. करंट की खबर से श्रद्धालुओं में डर फैल गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इससे भगदड़ मच गई.
एक श्रद्धालु ने बताया कि अचानक चीख-पुकार मच गई. लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुलाया. एम्बुलेंस और राहत टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं. हादसे की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मंदिर पहुंचे. डीएम त्रिपाठी ने बताया कि बंदरों के तार पर कूदने से यह हादसा हुआ. घायलों को तुरंत हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया. सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. सीएम ने अधिकारियों को घायलों के इलाज और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी घायलों को बेहतर उपचार मिले. अवशानेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी का प्रमुख धार्मिक स्थल है. सावन के महीने में यहां हजारों भक्त जलाभिषेक और दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर का प्राचीन इतिहास इसे और खास बनाता है. लेकिन इस हादसे ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई थी.