Dharali Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मची. धराली गांव में खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने होटल, होमस्टे और घरों को बहा दिया. कई लोग लापता हैं.
उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई. खीर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा. मलबे के साथ बाढ़ ने धराली गांव में कहर बरपाया. धराली में 20 से 25 होटल और होमस्टे तबाह हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ का कारण नदी के ऊपरी हिस्से में बादल फटना है.
अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में कई मजदूर फंसे हो सकते हैं. बाढ़ के तेज बहाव ने कई इमारतों को नष्ट कर दिया. धराली मार्केट क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ. गांव में मलबा और पानी फैल गया, जिससे सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. बचाव अभियान युद्धस्तर पर शुरू हुआ. हर्षिल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को खाली करवाया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी टीमें तैनात हैं. प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. धराली में बाढ़ ने दहशत फैला दी है. स्थानीय लोग और पर्यटक डरे हुए हैं. सड़कों और पुलों के टूटने से आवागमन रुक गया. उत्तराखंड में बादल फटने और बाढ़ की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. 2021 में चमोली में बाढ़ ने भारी नुकसान किया था. भारी बारिश और भूस्खलन से स्थिति और जटिल हो रही है. लोगों को पानी से दूर और ऊपरी इलाके में रहने के लिए कहा गया है. हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334 और 09411112985 जारी किए गए हैं.