‘मेरे पिता ने मुझे गर्भवती कर दिया’, मुरादाबाद में बैग में नवजात को रख ट्रेन में छोड़ा, फिर ऐसे खुला पोल

बरेली के पास ट्रेन के विक्रेताओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने शौचालय में एक बैग में नवजात को पाया. बच्चे की गर्भनाल भी नहीं कटी थी. विक्रेताओं ने तुरंत टिकट जांच कर्मचारियों को सूचना दी. बच्चे को वातानुकूलित कोच में ले जाया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bihar News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ट्रेन के शौचालय में बैग में मिले नवजात ने सनसनी फैला दी. इस मामले ने बिहार में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता द्वारा बलात्कार की दिल दहलाने वाली सच्चाई उजागर की. यह घटना 22 जून को पटना-चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन में  सामने आई. 

बरेली के पास ट्रेन के विक्रेताओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने शौचालय में एक बैग में नवजात को पाया. बच्चे की गर्भनाल भी नहीं कटी थी. विक्रेताओं ने तुरंत टिकट जांच कर्मचारियों को सूचना दी. बच्चे को वातानुकूलित कोच में ले जाया गया. मुरादाबाद पहुंचने पर उसे चिकित्सा देखभाल दी गई.

शौचालय में बच्चे को जन्म दिया

पुलिस को बैग में एक सिम कार्ड मिला. मुरादाबाद जंक्शन रेलवे पुलिस प्रमुख रवींद्र वशिष्ठ ने बताया कि सिम के मालिक ने खुलासा किया. बच्चा बिहार की एक नाबालिग लड़की का था. लड़की अपने पिता के बलात्कार से गर्भवती हुई थी. परिवार छपरा का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि उसका पिता शराबी था. उसने एक साल से ज्यादा समय तक उसका यौन शोषण किया. लड़की को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. ट्रेन में उसका प्रसव शुरू हो गया. उसने वाराणसी के पास शौचालय में बच्चे को जन्म दिया. परिवार ने बच्चे को बैग में डालकर दूसरी ट्रेन में छोड़ दिया. वे इस अपराध को छिपाना चाहते थे. लेकिन सिम कार्ड ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

दो महीने बाद गोद देने की प्रक्रिया

रेलवे पुलिस ने पीड़िता को मुरादाबाद लाया. उसकी मुलाकात चाइल्डलाइन अधिकारियों से हुई. पीड़िता, उसकी मां और नानी ने लिखित में कहा कि वे बच्चे को नहीं रख सकते. फिलहाल, बच्चा मुरादाबाद की बाल कल्याण समिति के पास है. अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत गोद नहीं दिया जाएगा. दो महीने बाद गोद देने की प्रक्रिया शुरू होगी. तब तक पीड़िता अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है. मुख्य जांच अब बिहार पुलिस के पास है. मुरादाबाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली. पीड़िता के पिता के खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज होगा. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस मामले ने समाज में गहरी चर्चा छेड़ दी है.

Tags :