Bareilly Violence: बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हिंसा के दूसरे मास्टरमाइंड नदीम को शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है. नदीम, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान का करीबी सहयोगी है.
पुलिस के मुताबिक, नदीम हिंसा भड़काने में सक्रिय था. उसने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भीड़ जुटाने का काम किया और लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया. हिंसा शुरू होने के बाद से ही नदीम फरार था. पुलिस ने उसका फोन बरामद कर लिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार, नदीम हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश से भागने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे शाहजहांपुर में धर दबोचा.
बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ अभियान के समर्थन में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तौकीर रजा खान समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हिंसा शुक्रवार की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर भड़की थी. भीड़ ने ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और पुलिस से भिड़ गई. तौकीर रजा ने दावा किया था कि प्रशासन ने उनके प्रस्तावित प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी, जिससे भीड़ नाराज हो गई. पुलिस ने कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, कैंट और किला थानों में हिंसा, तोड़फोड़, दंगा, पथराव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 180 नामजद और 2,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 मामले दर्ज किए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों में खलल डालने और आस्था के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वे जब चाहें व्यवस्था ठप कर सकते हैं. लेकिन हमने साफ कर दिया है कि न सड़क जाम होगी, न कर्फ्यू. हमारी कार्रवाई ऐसी होगी कि दंगा करने से पहले लोग दो बार सोचेंगे. मुख्यमंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग ‘आई लव मुहम्मद’ के नाम पर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. यह शारदीय नवरात्र का समय है. अगर कोई इस पवित्र अवसर पर अराजकता फैलाएगा, तो देवी भगवती ऐसे लोगों का नाश करेंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार सभी को सम्मान और सुरक्षा देगी, लेकिन कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस ने नदीम की गिरफ्तारी के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि बरेली हिंसा के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. नदीम को तौकीर रजा का दाहिना हाथ माना जाता है, जो हिंसा की योजना में शामिल था.