Punjab: पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या घायलों से ज्यादा, सरकार हो रही है सचेत

Punjab: NCRB के रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में साल 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 4,688 लोगों की मौत हुई जबकि 3 ,372 लोग घायल हुए. इसके साथ ही कूल सड़क दुर्घटना की संख्या 6,122 है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या ज्यादा
  • राज्य की सड़को पर तैनात किये जायेंगे सड़क सुरक्षा बल

Punjab Raod Accident: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में साल 2021 और 2022 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों से ज्यादा मरने वाले लोग थे. इसके साथ ही NCRB ने हरियाणा के आंकड़ों का भी खुलासा किया है. इस ताज़ा आंकड़े के अनुसार हरियाणा में हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की संख्या मरने वालों से ज्यादा है. बता दें कि आमतौर पर सड़क दुर्घटनाओं में मामूली घायल या फिर गंभीर रूप से घायलों की संख्या मृतकों के मुकाबले ज्यादा होती है.  लेकिन NCRB की जो रिपोर्ट सामने आयी है वो चिंताजनक है. पंजाब के साथ ही कुछ और भी अन्य राज्य हैं जहाँ मरने वालों की संख्या घायलों से ज्यादा है. 

क्या है NCRB आंकड़े 

NCRB ने हाल ही में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत और घायलों की संख्या का खुलासा किया है. इसके अनुसार, 2022 में पंजाब में 6122 एक्सीडेंट्स हुए. जिसमे से  4,688 लोगों की मौत हुई और 3,372 लोग घायल हुए. वहीँ साल 2021 में 6097 दुर्घटना हुई जिसमे से 4,516 लोगों की मौत हुईं और 3,034 लोग घायल हुए. जबकि हरियाणा में दुर्घटनाओं के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गयी है. हरियाणा में 2021 में 10,049 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं  और 2022 में यह आंकड़ा मामूली रूप से बढ़कर 10,654 हो गया. हरियाणा में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 4,983 लोगों की मौत हुई जबकि 2022 में यह आंकड़ा 5,228 रहा. राज्य में इन दो वर्ष में दुर्घटनाओं में क्रमशः 7,972 और 8,353 लोग घायल हुए. 
 
पंजाब में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सरकार सतर्क 

NCRB के रिपोर्ट के बाद अब बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पंजाब सरकार सतर्क हो रही है. इसे लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे लेकर आदेश भी दे दिए हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब की सडकों पर सड़क सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही पंजाब में नशे में गाड़ी चलाने और ओवरस्पीडिंग की जांच करने के लिए विशेष उपकरणों से लैस 144 गश्ती वाहन तैनात किए जाएंगे. हर एक वाहन 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. सड़क सुरक्षा बल के लिए वाहनों और उपकरणों की खरीद के लिए सरकार की तरफ से 40 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का भी लक्ष्य रखा गया. इतना ही नहीं,  पुलिस बल के कर्मियों को विशेष वर्दी भी दी जाएगी.