कोलकाता में दुर्गा पूजा के बीच मौसम का कहर! भारी बारिश के कारण 4 लोगों की मौत

कोलकाता के जादवपुर, बाघाजतिन, साल्ट लेक, गोल्फ ग्रीन, पार्क सर्कस, गरियाहाट और बेहाला जैसे इलाकों में घुटनों से कमर तक पानी भर गया. सड़कों पर जलभराव के कारण बस, टैक्सी और मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर लंबा जाम लगा रहा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@AdyAl08, @DarshanChokhani)

kolkata Rains: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को रात भर हुई भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. दुर्गा पूजा के उत्साह के बीच जलभराव और बिजली के झटके से चार लोगों की मौत हो गई. सड़कों पर पानी और यातायात जाम ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया.

कोलकाता के जादवपुर, बाघाजतिन, साल्ट लेक, गोल्फ ग्रीन, पार्क सर्कस, गरियाहाट और बेहाला जैसे इलाकों में घुटनों से कमर तक पानी भर गया. सड़कों पर जलभराव के कारण बस, टैक्सी और मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर लंबा जाम लगा रहा. कई छोटी गलियां पूरी तरह डूब गईं. एक यूजर ने X पर लिखा कि बालीगंज में बिड़ला मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात हैं. 20 साल में ऐसी बारिश नहीं देखी.

बिजली के झटके से चार की मौत

कोलकाता नगर निगम और मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि बिजली का करंट लगने से चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में बेनियापुकुर के फिरोज अली खान (50), नेताजी नगर के प्रणतोष कुंडू (62), इकबालपुर की मुमताज बीबी (70) और गरियाहाट का एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है. अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए बिजली आपूर्ति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. दुर्गा पूजा से पहले हुई इस बारिश ने पंडालों और आयोजनों की तैयारियों पर असर डाला. कई इलाकों में पंडालों तक पहुंचना मुश्किल हो गया. एक अन्य X यूजर ने लिखा कि 300 मिमी से ज्यादा बारिश ने कोलकाता को डुबो दिया. 2007 के बाद ऐसी बाढ़ दोबारा देखी. शहरवासियों ने जलवायु परिवर्तन और खराब जल निकासी को इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण यह बारिश हुई. गरिया कामदहारी में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बुधवार तक भारी बारिश जारी रह सकती है. 25 सितंबर को एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की भी संभावना है. जलभराव के कारण कोलकाता के कई स्कूलों ने मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी. बसें सड़कों पर खराब हुईं, जबकि टैक्सी और ऐप-आधारित कैब या तो उपलब्ध नहीं थीं या ज्यादा किराया मांग रही थीं. रेलवे पटरियों पर पानी भरने से ट्रेन और मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

Tags :