जाने माने गायक अमाल मलिक बिग बॉस 19 के घर में विवादों के कारण चर्चा में हैं. वे अन्य प्रतियोगियों से बहस करते रहते हैं. हालिया एपिसोड में वाइल्ड कार्ड प्रवेशकर्ता मालती चाहर से उनकी तीखी झड़प हुई. मालती ने अमाल पर पुराने कनेक्शन के बारे में झूठ बोलने का इल्जाम लगाया.
तीन नवंबर के एपिसोड में पूल एरिया में अमाल ने मालती से पूछा मालती तुम फिर से मेरे बारे में बात कर रही हो. इसके बाद दोनों ने तीखी बातें कीं. शहबाज ने भी मालती से बहस की. मालती ने कहा तुम कहते हो कि मैं अमाल को बाहर से जानती हूं. अमाल कहता है कि वह मुझसे पांच मिनट भी नहीं मिला.
मालती ने अमाल के बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वे पहले मिल चुके हैं और फोन पर कई बार बात की है. शहबाज ने तान्या से पूछा कि अमाल ने मालती के बारे में क्या कहा. तान्या ने बताया वह उससे एक बार मिला था सिर्फ़ पाxच मिनट के लिए. अमाल ने कहा कि वे एक पार्टी में मिले थे जो कॉमन दोस्त ने आयोजित की थी. हालांकि अमाल के बातों को मालती ने झूठ बताया. मालती ने और खुलासा किया मुझे भी पता है तू झूठ बोल रहा है.
उन्होंने अमाल को धमकी देते हुए पूछा कि बोलू मैं क्या पूरा. देख मेरे दोस्त मेरे पापा तक को पता है हम कब मिलेंगे क्या नहीं. तू झूठ क्यों बोल रहा. हम किसी पार्टी में नहीं मिले. ये नैरेटिव मैंने बताया था. हम लोगों ने डिसाइड किया था. तू कैमरा मैं कैसे झूठ बोल सकता हूं. मैं दो मिनट में साबित कर सकती हूं. मालती ने फोन चैट को सबूत बताया. इस विवाद ने घर में हंगामा मचा दिया.
अमाल इस दौरान थोड़े सहमे से नजर आएं. उन्होंने शहबाज से इस बारे में बात ना करने की अपील की. हालांकि मालती और अमाल के बीच हुई बातों ने फैंस के बीच सस्पेंस पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर सभी लोग बस यही जानना चाहते हैं कि क्या इन दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे, जिसे अमाल छुपाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि मालती ने बीच ने अमाल के उस प्यार के बारे में भी जिक्र किया, जिसके बारे में अमाल हमेशा बाते करते हैं. लेकिन मालती ने इस विषय पर भी सवाल खड़ा कर दिया कि क्या सच में कोई ऐसी है भी या नही? आने वाले समय में इस बात के पीछे जुड़े कई राजों का खुलासा हो सकता है.