अमिताभ बच्चन को मिला 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' स्टेज पर दिखें कई अभिनेता

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को लता मंगेशकर के पिता और थिएटर-संगीत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर सम्मानित किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड बिग बी अमिताभ बच्चन को आज यानी बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में इस समारोह को आयोजित किया गया था. इस दरमियान स्टेज पर अमिताभ बच्चन ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को याद करते नजर आए. साथ ही उनके लिए अपने विचार भी लोगों से साझा करते भी दिखे.

अभिनेता को यह पुरस्कार संगीत, संस्कृति, कला, सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया गया है. 

#WATCH | Mumbai: Actor Amitabh Bachchan honoured with Lata Deenanath Mangeshkar award at Deenanath Mangeshkar Natyagriha. pic.twitter.com/OXNUbIUtr4

— ANI (@ANI) April 24, 2024

 

उषा मंगेशकर ने किया सम्मानित 

अभिनेता अमिताभ बच्चन को जब सम्मानित किया जा रहा था तो इस दौरान उनको कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया. साथ ही मल्टीकलर शॉल उनके कंधे पर था. उनके साथ स्टेज पर कई प्रसिद्ध कलाकारों को देखा जा सकता है. जिनमें रणदीप हुडा, एआर रहमान,शिवांगी कोल्हापुरे,अशोक सराफ का नाम शामिल है. अमिताभ बच्चन को लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर के हाथों सम्मानित किया गया है. 

अमिताभ बच्चन का फिल्मी अवतार 

अमिताभ बच्चन को ये पुरस्कार 24 अप्रैल यानी बुधवार को दिया गया है. दरअसल आज लता मंगेशकर के पिता और थिएटर-संगीत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर का स्मृति दिवस है. अमिताभ को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर है. भारतीय सिनेमा के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भी अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं खबर मिल रही है कि वह बहुत जल्द दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अभिनय दिखाने वाले हैं. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी साल 2023 में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.