Dunki Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही 'डंकी', 11वें दिन फिल्म ने की इतने की कमाई

Dunki Box Office Collection Day 11: डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है. इस बीच फिल्म की 11वें दिन की कमाई सामने आ गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'डंकी'
  • 11वें दिन फिल्म ने की इतने की कमाई

Dunki Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही  है. मूवी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.  बता दें, कि डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है. इस बीच फिल्म की 11 वें दिन की कमाई सामने आ गई है. 

डंकी ने 11वें दिन किया इतना कलेक्शन 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म डंकी  बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस दौरान डंकी की 11वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है. फिल्म ने 11 वें दिन 9.5 करोड़   रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ डंकी की कुल कमाई 185.72 करोड़ रुपए हो गई है. 

ये है फिल्म की स्टोरी 

डंकी चार दोस्तो की लंदन जाने के सपने की कहानी के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में इमोशन भी हैं, कॉमेडी भी और फुल ड्रामा भी है. वहीं शाहरुख के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू,विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने मुख्य भूमिका निभाया है.

राष्ट्रपति भवन में दिखाई जा चुकी है फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा किया गया है. फिल्म को लेकर  फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं. वहीं रिलीज के बाद 'डंकी' को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले थे. साथ ही फिल्म की राष्ट्रपति भवन में  स्क्रीनिंग की गई थी. 

इतने करोड़ के बजट में बनी 'डंकी'

एक जानकारी के अनुसार  शाहरुख खान की फिल्म  'डंकी' का निर्माण 85 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के होने के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं डंकी  वर्ल्डवाइड पर भी अच्छा खासा  कलेक्शन कर रही है.