रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी, 5 दिसंबर को होगी रिलीज

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. टीजर में सभी सितारों की झलक दिखी. आर. माधवन का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित लगता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ranveer Singh Dhurandhar: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को शानदार तोहफा दिया है. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया. इसमें उनका खूंखार और एक्शन से भरा अवतार देखने को मिला. यह टीजर फैंस में उत्साह की लहर ला रहा है.

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. टीजर में सभी सितारों की झलक दिखी. आर. माधवन का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित लगता है. संजय दत्त और अर्जुन रामपाल का सस्पेंस भरा किरदार भी दमदार है. अक्षय खन्ना अपने अभिनय से सबको प्रभावित कर रहे हैं. तमिल अभिनेत्री सारा अर्जुन भी लीड रोल में हैं.

फिल्मी की कहानी अभी गुप्त 

टीजर की शुरुआत आर. माधवन की दमदार आवाज से होती है. यह एक सीक्रेट मिशन की कहानी प्रतीत होती है. फिल्म बदला और एक्शन से भरपूर है. यह असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है, लेकिन मेकर्स ने कहानी को अभी गुप्त रखा है. टीजर में पंजाबी संगीत और जैस्मिन संडलास की आवाज ने रोमांच बढ़ाया है. फैंस को रणवीर का यह लुक ‘पद्मावत’ के खिलजी की याद दिला रहा है. ‘धुरंधर’ का लेखन, निर्देशन और निर्माण आदित्य धर ने किया है, जिन्हें ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए जाना जाता है. यह जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की पेशकश है. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी. हालांकि, उसी दिन प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें संजय दत्त भी हैं. यह बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होगी.

फैंस को पसंद आया रणवीर का लुक 

रणवीर के इस धमाकेदार लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस इसे ‘एनिमल’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से जोड़ रहे हैं. रणवीर के लंबे बाल, सिगरेट और खतरनाक अंदाज ने सबका ध्यान खींचा. एक फैन ने लिखा कि रणवीर का यह लुक खिलजी को टक्कर दे रहा है! आदित्य धर की यह फिल्म एक बार फिर एक्शन-थ्रिलर शैली में धमाल मचाने को तैयार है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद दीवाली से फिल्म का 45 दिन का मार्केटिंग अभियान शुरू होगा. रणवीर की यह फिल्म 2025 के अंत में सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.

Tags :