गौरव खन्ना ने उठाई बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी, जानें कितने मिले मनी प्राइज

इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम गौरव खन्ना का था. जो की अब विनर बन चुके हैं. इनके अलावा फरहाना भट्ट (पहले रनर-अप, प्रणित मोरे (दूसरे रनर-अप), अमाल मलिक और  तान्या मित्तल का नाम था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@TheBubblyGirl19)

बिग बॉस 19 रविवार की रात को खत्म हो गया. ग्रैंड फिनाले में दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट गौरव खन्ना को दिए. इसी के साथ वे बिग बॉस 19 के विनर बन गए. इस सीजन में गौरव का इमेज बाकी सारे कंटेस्टेंट से हट कर रहा. जिसका नतीजा भी साफ देखने को मिला है. 

गौरव खन्ना को चमचमाती बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम मिला. उन्होंने फिनाले में सभी को पीछे छोड़ दिया. उनकी सादगी और शांत स्वभाव ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

टॉप-5 में रहे ये सितारे

इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम गौरव खन्ना का था. जो की अब विनर बन चुके हैं. इनके अलावा फरहाना भट्ट (पहले रनर-अप, प्रणित मोरे (दूसरे रनर-अप), अमाल मलिक और  तान्या मित्तल का नाम था.  बिग बॉस 19 की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की. शो इस साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ था, जिसमें शुरुआत में 16 कंटेस्टेंट थे. बाद में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं थी. जिसमें शहबाज बदेशा और मालती चाहर ने घर की शोभा बढ़ाई. 

फिनाले में चमके सितारे

ग्रैंड फिनाले में कई बड़े नाम हस्ती पहुंचे. इस दौरान करण कुंद्रा और सनी लियोनी स्प्लिट्सविला 16 को प्रमोट करने आए. बाद में फिर का

र्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ लेकर आए. इसके अलावा भोजपुरी स्टार और सिंगर-पॉलिटिशियन पवन सिंह ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर माहौल को और भी ज्यादा धमाकेदार बना दिया. फिनाले के बाद JioHotstar के आधिकारिक X हैंडल ने पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा गया कि अपनी सादगी और शांत स्वभाव से #GauravKhanna बने बिग बॉस 19 के विनर. बधाई हो चैंपियन!

Tags :