Neena Gupta: विंबलडन में भारतीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी अनोखी शैली से सबका ध्यान खींचा. ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में नीना ने साबित कर दिया कि स्टाइल का मतलब केवल पश्चिमी परिधान नहीं. उन्होंने साड़ी पहनकर भारतीय विरासत को गर्व के साथ दुनिया के सामने पेश किया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
नीना ने विंबलडन में एक सफेद सांगानेरी सूती साड़ी पहनी, जिस पर नाजुक गुलाबी गुलाब के प्रिंट थे. यह साड़ी हल्की, हवादार और बेहद आकर्षक थी. जहां लोग पारंपरिक विंबलडन ड्रेस कोड जैसे ट्वीड ब्लेजर, न्यूट्रल को-ऑर्ड्स या सादे सफेद कपड़ों में नजर आए, वहीं नीना ने भारतीय कारीगरी को चुना. उनकी यह पसंद न केवल स्टाइलिश थी, बल्कि एक सांस्कृतिक बयान भी थी.
नीना ने अपनी साड़ी को एक मॉडर्न हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ जोड़ा. ब्लाउज के एक स्ट्रैप पर सुनहरा ब्रोच उनकी शैली में चार चांद लगा रहा था. उनके बालों को साफ-सुथरे ढंग से बीच से बांटकर पीछे लो बन में बांधा गया था. क्लासिक काले धूप के चश्मे ने उनके लुक को और निखारा. यह लुक पारंपरिक और आधुनिक शैली का सटीक मिश्रण था, जिसने दिखाया कि भारतीय परिधान किसी भी वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना सकते हैं.
नीना के इस अनोखे अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिली. एक अन्य यूजर ने कहा कि विंबलडन में साड़ी! नीना जी, आप कमाल हैं. कुछ लोगों ने उन्हें उनकी लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' के किरदार मंजू देवी से जोड़ते हुए कहा कि मंजू देवी वैश्विक मंच पर छा गईं!
प्रशंसकों ने इसे संस्कृति और आत्मविश्वास का शानदार संगम बताया. नीना गुप्ता ने हमेशा परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी जड़ों को गले लगाया है. नीना ने साड़ी चुनकर एक मजबूत संदेश दिया. जहां विंबलडन अपने परिष्कृत ड्रेस कोड के लिए जाना जाता है, वहां नीना की साड़ी क्रांतिकारी लगी. यह भारतीय वस्त्रों की वैश्विक अपील का प्रतीक थी. उनकी यह पसंद न केवल फैशन प्रेमियों, बल्कि हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है जो अपनी संस्कृति पर गर्व करता है.