मुंबई: अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस एक बार फिर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के समर्थक बन गए हैं. एक बार फिर से वह अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के गाने पर झूमते नजर आए. उन्होंने प्रियंका के 2005 के वायरल गाने ' तेरी दुल्हन सजाऊंगी' की प्रशंसा की, जिसमें प्रियंका के साथ अभिनेत्री बिपाशा बसु भी थीं. अब निक का एक वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेज से वायरल हो रहा है. निक ने इंस्टाग्राम पर डोसा खाते हुए अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया.
बॉलिवुड की देसी गर्ल और निक की जोड़ी को हमेशा ही फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. दोनो हमेशा चर्चा में रहते हैं. निक ने हमेशा प्रियंका का सपोर्ट किया है. अब निक ने इंस्टाग्राम पर डोसा खाते हुए अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिस पर उनहोंने लिखा था, "जब नाश्ते के बुफे में डोसा मिलता है." और इस वीडियो में उन्हें 2005 में आई फिल्म बरसात के गाने 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' पर थिरकते हुए दिखाया गया है. फैंस को अब ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
निक के इस वायरल पोस्ट को अब फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है. फैंस निक के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे वाह, जीजू जी को डोसा भी पसंद है' तो वहीं एक फैन ने लिखा कि, 'जीजा जी कितनी बार हमारा दिल जीतेंगे?' भारत में निक और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
प्रियंका ने उस रील को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इमोजी के साथ दोबारा शेयर किया. साथ ही उन्होंने अपने पति निक को भी टैग किया. इसके अलावा चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'यह गाना दिल को छू जाता है.'
बता दें यह गाना बरसात फिल्म का गाना है. इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी 2002 में आई अमेरिकी फिल्म स्वीट होम अलाबामा पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन सुनील दर्शन ने किया है.