OG Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी', कमाए इतने नोट

OG Collection Day 2: पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ उतरी है. सुजीत के डायरेक्शन में बनीं यह गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर 25 सितंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन ने 100 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

OG Collection Day 2: पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ उतरी है. सुजीत के डायरेक्शन में बनीं यह गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर 25 सितंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन ने 100 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया हैं. प्रीमियर शो ने अकेले ही 25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है.

फिल्म की इस सफलता ने तेलुगु सिनेमा में इसे सातवीं सबसे बड़ी ओपनर और भारत में किसी भी फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग बना दिया. यह आंकड़ा दर्शाता है कि पवन कल्याण की फैन फॉलोइंग कितनी विशाल है.

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरावट

हालांकि पहले दिन का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन Sacnilk.com के अनुसार दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 69.25 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. फिल्म ने दूसरे दिन केवल 19.6 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की, जिससे दो दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 104.35 करोड़ रुपये हो गया.

एक्सपर्ट का कहना है कि पहली दिन की ओपनिंग के बाद इस गिरावट का कारण दर्शकों का रिएक्शन और बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों से टक्कर हो सकती है. इसके बावजूद फिल्म ने तेलुगु और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाए रखी है.

वैश्विक स्तर पर फिल्म की कमाई

'दे कॉल हिम ओजी' ने वैश्विक स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले दिन 144 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए इसने प्रभास की फिल्म 'साहो' को पीछे छोड़ दिया. इसमें से 42.50 करोड़ रुपये विदेशी बाजार से आए. फिल्म की इस ओपनिंग ने जूनियर एनटीआर की 'देवरा' और थलपति विजय की 'लियो' को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर लगभग 142 करोड़ रुपये कमाए थे.

फिल्म में पवन कल्याण ओजस गंभीरा के रोल में हैं, जो एक क्रूर गैंगस्टर है. उसका मिशन अपने साम्राज्य को दोबारा हासिल करना और अत्याचारी ओमी भाऊ से बदला लेना है. इमरान हाशमी ने ओमी भाऊ का किरदार निभाया, जो तेलुगु सिनेमा में उनका डेब्यू है. फिल्म में प्रियंका मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और शाम जैसे मजबूत कलाकार भी हैं. इसके अलावा, जैकी श्रॉफ ने एक कैमियो में शानदार अभिनय किया है.

Tags :