आइसक्रीम के लिए लड़ती दिखीं राधिका मर्चेंट! अनंत अंबानी साथ आएं नजर, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राधिका मर्चेंट तुर्किश आइसक्रीम वाले से आइसक्रीम लेने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि आइसक्रीम वाला काफी देर तक उन्हें इंतजार करवाता है. बार-बार हाथों में आइसक्रीम देकर उनसे वापस ले लेता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Anant Radhika in Dubai: अनंत अंबानी और  राधिका मर्चेंट को जोड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चे में रहती है. प्री वेडिंग से लेकर पोस्ट वेडिंग के फंक्शन पर लोगों के बीच चर्चा होती रहती हैं. इस बीच राधिका के क्यूटनेश का भी कई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राधिका मर्चेंट और उनके पति अनंत अंबानी तुर्किश आइसक्रीम का मजा लेते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राधिका मर्चेंट तुर्किश आइसक्रीम वाले से आइसक्रीम लेने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि आइसक्रीम वाला काफी देर तक उन्हें इंतजार करवाता है. बार-बार हाथों में आइसक्रीम देकर उनसे वापस ले लेता हालांकि वीडियो के अंत में राधिका को आइसक्रीम मिल जाती है और वो उसे इंजॉय करती हुई आगे बढ़ जाती हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इन दिनों  राधिका मर्चेंट अपने पति अनंत अंबानी के साथ दुबई में इंजॉय कर रही हैं. उनके इस ट्रीप से आइसक्रीम वाले के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राधिका सफेद टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई हैं. उनके साथ अनंत अंबानी भी आइसक्रीम के स्टॉल पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान आइस्क्रीम वाला काफी समय तक उन्हें आइसक्रीम के लिए ललचााता है, हालांकि राधिका इस गेम को इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. राधिका जब भी आइसक्रीम को पकड़ना चाहती तब दुकानदार उनके हाथों से वापस ले लेता है. काफी देर तक इस गेम के चलने के बाद अंत में दुकानदार उन्हें आइसक्रीम दे ही देता है. 

लोगों ने दी प्रतिक्रया

अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई हजार तक कमेंट भी आए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि आइसक्रीम वाले की हरकत देख अनंत सोच रहा होगा कि पूरा मॉल खरीद लूं. वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि इनकी हिम्मत देखो मुकेश अंबानी की बहू को आइसक्रीम के लिए ललचा रहा है. इससे पहले नवविवाहिता को दीवाली के मौके पर शानदार अंदाज में देखा गया था. राधिका की सादगी लोगों को बेहद पसंद आती है.  

Tags :