'अपनी बहन को बड़ा होते नहीं देख पाईं', रश्मिका मंदाना ने बताया कैसा होता है स्टारडम का बोझ

रश्मिका ने अपनी मां की सलाह का जिक्र किया. उनकी मां कहती थीं कि पेशेवर सफलता के लिए निजी जीवन का त्याग करना पड़ता है. लेकिन रश्मिका इस बात से सहमत नहीं हैं. वे कहती हैं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगी और दोनों को संतुलित करूंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rashmika Mandanna: तेलुगु सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने स्टारडम की कीमत पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि व्यस्त शेड्यूल ने उनकी निजी जिंदगी पर गहरा असर डाला. नोड मैग के साक्षात्कार में रश्मिका ने अपनी छोटी बहन शिमन के साथ बिताए पलों को याद किया. शिमन उनसे 16 साल छोटी हैं और अब 13 साल की हो चुकी हैं. रश्मिका ने कहा कि वे अपनी बहन को बड़ा होते नहीं देख पाईं.  

रश्मिका ने बताया कि पिछले आठ सालों से वे सिनेमा में व्यस्त हैं. इस दौरान उनकी बहन शिमन उनकी बराबर ऊंचाई की हो गई. लेकिन रश्मिका इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाईं. उन्होंने कहा कि मैं छुट्टियों के लिए रोती हूं. डेढ़ साल से मैं घर नहीं गई. दोस्तों से भी उनकी दूरी बढ़ गई है. पहले दोस्त उन्हें योजनाओं में शामिल करते थे, अब ऐसा नहीं होता. यह उनके लिए दुखद है.  

निजी और पेशेवर जीवन का संतुलन  

रश्मिका ने अपनी मां की सलाह का जिक्र किया. उनकी मां कहती थीं कि पेशेवर सफलता के लिए निजी जीवन का त्याग करना पड़ता है. लेकिन रश्मिका इस बात से सहमत नहीं हैं. वे कहती हैं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगी और दोनों को संतुलित करूंगी. यह उनके लिए रोज की लड़ाई है. वे अपने करियर और परिवार, दोनों को समय देना चाहती हैं. रश्मिका ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में आठ सालों में बड़ी पहचान बनाई. हाल ही में वे फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ नजर आईं. उनकी आने वाली फिल्में ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘थामा’ हैं, जिनमें वे आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी. रश्मिका की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया है.  

सपनों और जिम्मेदारियों के बीच जूझती रश्मिका

 रश्मिका का यह खुलासा उनकी भावनात्मक गहराई को दर्शाता है. स्टारडम की चमक के पीछे वे परिवार और दोस्तों से दूरी का दर्द झेल रही हैं. उनकी कहानी हर उस व्यक्ति को छूती है जो काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. रश्मिका की मेहनत और जुनून उनकी सफलता का राज है.रश्मिका के प्रशंसक उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सादगी के भी कायल हैं. उनका यह खुलासा उनके मानवीय पक्ष को सामने लाता है. वे न केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत भी हैं जो अपने सपनों और जिम्मेदारियों को संतुलित करने की कोशिश में जुटी हैं.  

Tags :