टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट सारा खान दोबारा शादी करके फिर चर्चा में हैं. 5 दिसंबर 2025 को सारा ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ सात फेरे लिए. कृष, दिग्गज अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं, जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाया था.
सारा और कृष लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. पिछले महीने दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी. इसके बाद से उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब कपल ने शादी की ऑफिशियल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है.
सारा खान का वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने लाल और आइवरी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वह पहाड़ी दुल्हन की तरह बेहद ग्रेसफुल दिखीं. मल्टी-लेयर्ड ज्वेलरी, सोने के गहने और ट्रेडिशनल पहाड़ी नोज़ रिंग ने उनके पूरे लुक को खास बना दिया. दूल्हे कृष पाठक ने मरून रंग की शेरवानी पहनकर अपने वेडिंग लुक को रॉयल टच दिया. बताया गया कि कपल ने हिंदू और इस्लामिक दोनों रीति-रिवाजों से शादी की. समारोह में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. सारा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि क़ुबूल है से सात फेरे तक.
सारा खान की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. बिग बॉस 4 में उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से शादी कर सभी को चौंका दिया था. यह पहली बार था जब किसी ने रियलिटी शो के अंदर शादी की थी. हालांकि, यह रिश्ता दो महीने से ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनका तलाक काफी विवादों में रहा, लेकिन अब 15 साल बाद सारा एक नई शुरुआत कर रही हैं. उनके फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स उनकी नई जिंदगी के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.